Buffalo dairy farm in Hindi: दोस्तों आज हम बात करेंगे की कैसे आप buffalo से अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है। आप सभी जानते है की आज की टाइम में दूध का बिज़नेस एक कितना प्रॉफिट वाला बिज़नेस है। और इसे आप कम इन्वेस्टमेंट में हे शुरू करके इसे धीरे धीरे बहुत बड़े बिज़नेस का रूप दे सकते है। मैं ऐसे बहुत से लोगो को जनता हु जिन्होंने दो भैसो से अपना बिज़नेस स्टार्ट किया था और आज उन्होंने उसे बहुत बड़े स्तर पर फैला लिया है। और उससे आज बहुत प्रॉफिट कमा रहे है। तो अगर आप भी डेरी के बिज़नेस में आना चाहते है और डेरी से रिलेटेड जानकारी लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो। आज मैं आपको Buffalo dairy farm in Hindi के बारे में बताउगा।
Buffalo dairy farm in Hindi
दोस्तों डेरी फार्म में जितनी जायदा से जायदा आपके पास भैसे होगी आप उतना ही जायदा प्रॉफिट कमा सकते है। ये काम जितना आसान लगता है उतना है नही। इसके लिए आपको मेहनत भी करनी होगी। तभी आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हो।
गांव में तो सभी लोग अपने शोक और जरुरत के लिए गाय और भैस रखते है। और धीरे धीरे बाद में अगर चाहे तोह उसे हे अपना बिज़नेस बना लेते है। और बाहर दूध supply कर देते है। तो अगर आप इसे शहर में शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपकी इन्वेस्टमेंट भी थोड़ी जायदा लगेंगी।
दोस्तों आप dairy farm business को दो भैसों से भी स्टार्ट कर सकते हो। या बड़े स्टार पर भी शुरू कर सकते हो। इसके लिए मैं आपको सभी स्तर पर अलग अलग बताउगा की आप उसमे कितने भैसो से डेरी स्टार्ट कर सकते हो और कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा।
Small स्तर पर
दोस्तों अगर small स्तर पर डेरी फार्म का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप इसे 2 या 3 भैसों से भी शुरू कर सकते है। लेकिन दोस्तों जितने कम भैसे होगी आपका प्रॉफिट उतना ही कम होगा। इसके लिए मान लेते है की आपने 2 भैसो से ये बिज़नेस स्टार्ट किया। तो इसमें आपकी कम से कम 1 लाख तक का खर्चा आएगा। और अगर आपकी भैसे अचे नस्ल की होगी और दूध अच्छा देती हो तोह आपको कम से कम 30 से 40 हजार तक कमा सकते हो।
Medium स्तर पर
तो चलिए दोस्तों अब बात करते है की अगर आपने बिज़नेस medium स्तर पर शुरू करते है। मतलब अगर आप 6 भैसों से dairy farm business स्टार्ट करते है। तो दोस्तों इसमें आपकी 3 से साढ़े 3 लाख तक का खर्चा आएगा। और अगर मने की एक भैस 10 लीटर दूध देती है तो इसमें आप 70 से 80 हजार तक कमा सकते है।
Large स्तर पर
दोस्तों अगर आप बड़े स्तर पर बिज़नेस स्टार्ट करने की सोच रहे है। तोह इसमें आप 20 से 25 भैसो से शुरू कर सकते है। और इसमें आपका खर्चा लगभग 15 लाख तक आएगा। और इससे आप 3 से 4 लाख तक आसानी से कमा सकते है।
तो दोस्तों ये था कुछ बयोरा, जिसके आप अपनी भैसो के हिसाब से एक अंदाजा लगा सकते है। और अच्छा पैसा कमा सकते है। और दोस्तों मैं आपको बता दू की डेरी फार्म को सरकार भी बढ़वा दे रही है। तो आप उसका भी फायदा उठा सकते हो। और diary farm laon की लिए अप्लाई कर सकते है।
Dairy Farm के द्वारा आप कैसे कैसे पैसे कमा सकते है
दोस्तों हम सभी जानते है की भारत डेरी फार्म का व्यवसाय कितना फेमस है। और लोग इसे कितने बड़े बड़े स्तर तक करते है। और dairy farm से अच्छे पैसे भी कमा सकते हो। दोस्तों इसमें आप दूध की बहुत सारे प्रोडक्ट बना कर बेच सकते हो जैसे दही, दूध की क्रीम, लहशी आदि सामान बना कर बेच सकते हो और साथ ही आप भैसे के गोबर का भी उपयोग कर सकते हो। गोबर का खाद बना सकते हो या उपले बना कर भी बेच सकते हो।
तो दोस्तों आप Buffalo dairy farm in Hindi के बारे में जान गए होंगे। और अगर अब भी आपकी Buffalo dairy farm in Hindi से रिलेटेड कोई समस्या है तोह आप हमे कमेंट कर सकते है।