UPSC के लिए आयु कितनी होनी चाहिए ?

UPSC ke liye age kitni honi chahiye: UPSC भारत की जाना माना एग्जाम है जिसे ज्यादातर उम्मीदवार क्लियर करना चाहते है और IAS, IPS बनकर अपना सपना पूरा करना चाहते है।

लेकिन इसकी परीक्षा इतनी भी आसान नहीं होती, हर साल लाखो की तादात में उम्मीदवार इसके लिए परीक्षा देते है, लेकिन उनमे से कुछ ही UPSC क्लियर कर पाते है।

तो अगर आप भी अभी से UPSC क्लियर करने का सपना देख रहे है तो उससे पहले आपको UPSC के लिए आयु सीमा, योग्यता के बारे में जान लेना चाहिए।

UPSC के लिए आयु कितनी होनी चाहिए ?

UPSC के लिए आयु अलग अलग जाति के अनुसार अलग अलग रखी गयी है वैसे UPSC Age Calculator से आप आसानी से अपनी आयु सीमा निकाल सकते है और जान सकते है की आप UPSC के लिए eligible है या नहीं।

UPSC के लिए सामान्य जाति वालो की आयु सीमा 21 से 32 साल के बीच में होनी चाहिए, OBC वालो की आयु सीमा 21 से 35 साल के बीच में होनी चाहिए जबकि SC/ST वालो की आयु सीमा 21 से 37 साल के बीच में होनी चाहिए।

आप नीचे दिए गए चार्ट से भी समझ सकते है।

जाति छूट आयु सीमा
Generalकोई छूट नहीं 21 से 32 साल
OBC3 साल 21 से 35 साल
SC5 साल 21 से 37 साल
ST5 साल 21 से 37 साल

UPSC कितनी बार दे सकते है ?

UPSC की परीक्षा को भी जाति के अनुसार कई बार दे सकते है जैसे सामान्य जाति वाले 21 से 32 साल के बीच 6 बार दे सकते है। OBC वाले 21 से 35 साल के बीच 9 बार दे सकते है जबकि SC/ST वालो के लिए कोई लिमिट नहीं होती, वे जितनी बार चाहे UPSC की परीक्षा दे सकते है।

नीचे दिए गए चार्ट से आप अच्छी तरह से समझ सकते है।

जाति आयु सीमा प्रयास
General21 से 32 साल 6 बार
OBC21 से 35 साल 9 बार
SC21 से 37 साल कोई लिमिट नहीं
ST21 से 37 साल कोई लिमिट नहीं

UPSC के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

UPSC की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विशविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना जरुरी होता है, फिर ग्रेजुएशन में BA, BSc, BTech, BBA, BCom कोई भी कोर्स कर सकते है और किसी भी विषय से कर सकते है।

बस कम से कम 50% नम्बरो से ग्रेजुएशन पास किया होना चाहिए, तभी कैंडिडेट UPSC की परीक्षा दे सकते है।

के लिए आयु सीमा

Leave a Comment