Changes after marriage for girls: लड़कियों के शादी होने के कुछ दिन बाद वे ज्यादा खूबसूरत और शरीर से भारी लगने लगती है, अक्सर आपने भी ये नोटिस किया होगा।
लेकिन दोस्तों इसके पीछे वैज्ञानिक कारण है, एमपी यूनिवर्सिटी के मुताबिक लड़कियों का शरीर रिप्रोडक्शन के लिए बना होता है।
प्यूबर्टी की उम्र के बाद से लड़कियों के शरीर में अंडे बनाने की प्रकिर्या शुरू हो जाती है, लड़कियों के पीरयड भी शुरू हो जाते है और ये ऑर्गन्स शादी के बाद लड़कियों में पहले के मुकाबले ज्यादा मच्योर और एक्टिव हो जाते है।
शादी के बाद लड़कियों में आने वाले बदलाव
विशेषज्ञों के मुताबिक, शादी के बाद से लड़की, अपने पति के साथ सम्बन्ध बनती है, जिसके बाद से उनकी बॉडी रिप्रोडक्शन के लिए तैयार हो जाती है और कई तरह के अलग अलग हार्मोन्स उनकी बॉडी में एक्टिव हो जाते है, जिस कारण से उनमे कई तरह से शारारिक और मानसिक परिवर्तन देखने को मिलते है।
इन्ही हार्मोन्स की वजह से ही शादी के बाद लड़कियों के बाल घने और काले हो जाते है, लड़कियों की त्वचा कोमल और खूबसूरत हो जाती है।
इन्ही हार्मोन्स की वजह से ही लड़कियों को भूख ज्यादा लगने लगती है, जिससे वे मोटी हो जाती है, ये फैट लड़कियों के चेस्ट, हिप्स, थाई और पेट पर जमा हो जाता है।
यहां तक की इन हार्मोन्स के ज्यादा एक्टिव होने से ही महिलाये का दिमांग पहले से ज्यादा एक्टिव हो जाता है।
इसके साथ ही बहुत सी लड़कियों को शादी के बाद मुहासे, पिम्पल की समस्या भी हो जाती है, ये भी हार्मोन्स में बदलाव के कारण ही होता है।